किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। आईटीआई के समीप टीम ने दालकोला की दिशा से आ रही बीआर 37 एक्स 2122 नंबर की पल्सर बाइक के साथ साथ बीआर 37 एसी 0165 नंबर की स्कूटी को संदेह के आधार पर रोका।
बाइक की तलाशी लेने पर 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामदगी के साथ ही बाइक सवार रहमतनगर निवासी मो.इमरान पिता मो.हुसैन और हवाईअड्डा निवासी विक्रम कुमार शर्मा पिता विनोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि स्कूटी से 375 एम एल विदेशी शराब बरामद कर डेमार्केट बुद्धनगर निवासी आकाश कुमार पिता रामबदन महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।





























