किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोचाधामन से अपहृत विशेष सर्वेक्षण अमीन को पुलिस नेभ 24 घंटे के भीतर यूपी के मुगलसराय से सकुशल बरामद कर लिया है। गत सोमवार की शाम किशनगंज पुलिस को सूचना मिली कि प्रिंस कुमार पिता राम प्रवेश सिंह, जो वर्तमान में विशेष सर्वेक्षण अमीन के पद पर कोचाधामन प्रखण्ड के शिविर संख्या-04 में विगत 03 वर्ष से पदस्थापित है।
वे मोहम्मद आजम जूलेखा मार्केट पूरानी बरबट्टा हाट के अन्तर्गत बंधन बैंक के सामने किराये के मकान में रहते थे और सोमवार शाम से लापता है।मामले को गंभीरता से लेते हुए कोचाधामन थाना में सनहा दर्ज किया तथा अपहृत की बरामदगी के लिए एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया।
वहीं इस घटना के संबंध में अपहृत प्रिंस के चाचा मंजीत कुमार पटना के द्वारा मंगलवार को एक लिखित आवेदन कोचाधामन थाना मे देकर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रिंस कुमार को अपहरण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई।
वहीं गठित एसआईटी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन के पश्चात् अपहृत प्रिंस कुमार को महज 24 घंटे के अन्दर यूपी के मुगलसराय स्थित पंडित दिनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया।अपहृत आमीन को जीआरपी के संरक्षण में सुरक्षार्थ रखा गया है।
बरामद प्रिंस कुमार को यूपी से लाने के लिए पुलिस टीम एवं उनके परिजन रवाना हुए हैं। अपहृत विशेष सर्वेक्षण अमीन प्रिंस किशनगंज आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।