तस्लीमुद्दीन विचार मंच के द्वारा दावते इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन ,मुल्क में अमन चैन की मांगी गई दुआ 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि 

तस्लीमुद्दीन विचार मंच पुर्णियां के अध्यक्ष गुफरान अहमद के द्वारा शुक्रवार को दावतें इफ्तार पार्टी का आयोजन किया । इफ्तार पार्टी में पुर्णियां शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए, तस्लीमुद्दीन विचार मंच के दावतें इफ्तार में हिन्दू मुस्लिम एकता एवं गंगा जामुनी ताहजीब का मिशाल देखने को मिला। जिसमें सभी जाति धर्म के लोगो ने शामिल होकर देश के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी, एवं हिन्दू मुस्लिम में भाई चारा एवं एकता बनी रहे इसके लिए भी खुदा पाक से दुआएं मांगी गई।

विचार मंच के दावतें इफ्तार में मुख्य अतिथि अध्यक्ष गुफरान अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलाम सरवर, राजद के जिला अध्यक्ष मिथलेश दास, बुद्धिजीवी राजद अध्यक्ष अजय कुमार, आलोक कुमार, मिथलेश यादव, मोहम्मद ताहीर के साथ साथ  गणमान्य लोगों में , मसौब्बीर उज्जमां , शिवेन्द्र सौरभ उर्फ बबलू यादव,  मजहरूल इस्लाम,  अमबर,  शाहीद अख्तर,  अबु सुफियान, राशीद जमाल, शालीक अरसद,  नासीक अहमद,  विन्देश्वरी प्रसाद यादव,  युसुफ़ कमर,  इजान उज्जमा, एवं आदि जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तस्लीमुद्दीन विचार मंच के द्वारा दावते इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन ,मुल्क में अमन चैन की मांगी गई दुआ