किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार देर रात को आए आंधी पानी ने जिले में जमकर तांडव मचाया है ।ओला वृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है ।बता दे की खेत में लगी सैकडो एकड़ मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। साथ ही कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है ।जिले के समदा पंचायत में अचानक आए चक्रवाती तूफान ने जमकर तांडव मचाया है। जहा एक थ्रेसर गराज अमन डीलक्स मंकू मल्टी क्रॉस थ्रेसर पूरी तरह जमींदोज हो गया।

तूफान की वजह से गराज की टीन सेड और दीवार गिर गई जिससे गराज के अंदर रखे कई मशीनों को नुकसान पहुंचा है।वही गराज में काम करने वाले मजदूर बाल बाल बच गए ।दरअसल मजदूर गराज के अंदर ही खाना बना रहे थे किसी तरह बाहर निकले अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी ।गराज मालिक ने बताया की किसी तरह कर्ज लेकर उन्होंने गराज शुरू किया था लेकिन सब कुछ बर्बाद हो गया ।उन्होंने कहा की अभी सीजन शुरू होने वाला है और कई ऑर्डर ले रखा है लेकिन अब कैसी आगे वो काम करेंगे यह सोच कर परेशान है ।गराज मालिक मो अबू बकर ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ।उन्होंने कहा की कई किसानों से लगभग उन्होंने 16 लाख रुपया एडवांस ले लिया है और अब आगे वो क्या करेंगे यह चिंता सताए जा रही है।
दूसरी तरफ किसानों का कहना है की मक्के के फसल पूरी तरह तैयार है और एक सप्ताह में फसल कटना था लेकिन इससे पहले ही तूफान ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है ।एक किसान ने कहा की इस तरह का चक्रवाती तूफान उन्होंने इससे पहले कभी नही देखा सिर्फ पांच मिनट में ही सब कुछ तबाह हो गया।स्थानीय मुखिया अखलाकुर रहमान भी नुकसान का जायजा लेने पहुंचे और कहा की चक्रवात से काफी नुकसान पहुंचा है और सरकार से मुआवजा देने की वो मांग करते है ।
वही उन्होंने स्थानीय कर्मचारी को मामले से अवगत करवाने की बात कही ।गौरतलब हो की ओला वृष्टि से जिले के दिघलबैंक ,पोठिया सहित अन्य प्रखंडों में भी काफी नुकसान पहुंचा है जिससे किसान परेशान है ।





























