किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक प्रखंड के नैनभीटा में ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को नैनभीटा में तालगाछ के तरफ जा रही ऑटो के साथ बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि घटना स्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान नोयल बेगम के रूप में हुई है। जबकि इस घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए।
जहां स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक ले जाया गया है। घायलों की पहचान शबीना खातून,जोहर अली,नाजेरी बेगम,अरशद अली और दिलारा खातून के रूप में हुई है।
घटना के सूचना मिलते ही दिघलबैंक पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस हादसे के बाद मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है





























