किशनगंज /सागर चन्द्रा
रेल थाना पुलिस ने तस्करी का पांच किलो गांजा जप्त किया है। शनिवार सुबह 07029 अगरतला सिकंदराबाद एक्सप्रेस के जनरल बॉगी की चेकिंग के दौरान गांजा जप्त किया गया। बरामद गांजा एक बैग में भरकर सामान रखने वाले रैक पर रखा था। बरामदगी के बाद बॉगी में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की गई ।
लेकिन बैग का स्वामी सामने नहीं आया। आखिरकार पुलिस ने लावारिस बैग को जप्त कर लिया और रेल थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बरामद गांजा त्रिपुरा से तस्करी कर अन्यत्र ले जाया जा रहा था।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 209





























