किशनगंज /सागर चन्द्रा
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के तुलसिया गुंगा मेला गांव में भूमि विवाद को लेकर मामा और भगीना के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान मामा वसीरूद्दीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर भगीना रकीमुद्दीन की बेरहमी से पिटाई कर दी।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पीड़ित के परिजनों ने बताया कि वे अपनी जमीन पर घर बना रहे थे। लेकिन मामा ने निर्माण कार्य बंद करा दिया। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद गहरा गया।



























