पोठिया/किशनगंज /राजकुमार
मंगलवार को डीएम ने पोठिया प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौशल विकास केंद्र का किया औचक निरीक्षण। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को पोठिया प्रखंड का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान डीएम ने प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया भी पहुंचे तथा मौजूद कर्मियों से अस्पताल को लेकर जानकारिया प्राप्त की।साथ ही डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा पोठिया प्रखण्ड कार्यालय से सटे कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कौशल विकास केंद्र में मौजूद बच्चों से कम्प्यूटर से सम्बंधित सवाल डीएम के द्वारा पूछा गया,वहीं बच्चों की उपस्थिति को लेकर भी डीएम द्वारा मौजूद शिक्षको से सवाल पूछा गया,परंतु शिक्षक द्वारा दिये गए जवाब व बच्चो के मौजूदा स्थिति से डीएम असंतुष्ट दिखें।मंगलवार को लगभग 11 बजे पहुंचे डीएम तकरीबन 40 मिनट तक प्रखंड कार्यालय,कौशल विकास केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया का जायजा लेते रहे।
वहीं डीएम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया का निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से शिकायत मिली कि स्वास्थ्य केंद्र में कर्मी प्रत्येक दिन नही आते है,बल्कि महीने में शिफ्ट के हिसाब से आते है,जिससे स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों की कमी रहती है।यह शिकायत सुनते ही डीएम ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस रिपोर्ट उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।बताते चलें कि स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों के अनुपस्थिति के लगन मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है,ओर मजबूरन प्राइवेट नर्सिंग होम जाना पड़ता है।जहाँ निजी नर्सिंग होम मरीज के परिवारों से मुमाँगा रकम वसूल करतें हैं।