किशनगंज:पुलिस के द्वारा 85 शातिर बदमाशो का नाम गुंडा पंजी में किया गया दर्ज

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पुलिस के द्वारा शातिर बदमाशों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है। ये ऐसे बदमाश हैं जो चोरी,छिनतई सहित स्मैक व शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 85 शातिर के नाम सामने आए हैं। जिसका नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है।मालूम हो को यह सभी बदमाश किसी न किसी मामलों में जेल चुके हैं। कुछ जेल में बंद है तो कुछ जमानत पर बाहर है।सूची में 55 लोग स्मैक पीने व बेचने के बाद चोरी की घटना में जेल जा चुका है।

वहीं 30 बदमाश शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुके है। सभी बादमाशों के गतिविधियों पर पुलिस नजर रखेगी।इस सूची में शंभु कुमार, डुमरिया भट्टा, सरफराज कसेरा पट्टी,जितेंद्र कुमार रेलवे कॉलनी, दुर्गा राम ठाकुरगंज, असरारुल धरमगंज,राहुल दास तेघरिया, साकिर धरमगंज, विक्की प्रामाणिक रेलवे कॉलनी,राजा अहमद उर्फ छोटू लोहार पट्टी नवाबगंज, कर्ण कुमार दिलावरगंज, चिंटू कुमार तेघरिया, विनय साह दिलावरगंज, मुकेश चौहान फरिंगोला, सूरज साह फरिंगोला ,राजा चूड़ी पट्टी सहित दर्जनों बदमाशों का नाम है।एसपी डाँ इनामुल हक मेगनू ने बताया अब जेल से छूटने के बाद भी उनकी जानकारी रखी जायेगी ताकि अपराधिक घटनाओं में कमी आए और शातिर बदमाशो को जेल भेजा जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई