किशनगंज /प्रतिनिधि
पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद संतोष कुशवाहा शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे जहा जेडीयू नेताओ और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सर्किट हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया ।वही पत्रकारों से बात करते हुए श्री कुशवाहा ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की देश के लिए आज का दिन काला दिन है ।
उन्होंने कहा की राहुल गांधी को उच्च सदन में अपनी बात रखने का अवसर दिया जाना चाहिए था ।उन्होंने कहा की ऐसा लगता है की सरकार विपक्षी पार्टियों से डर गई है। श्री कुशवाहा ने कहा की राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किया जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
वही श्री कुशवाहा ने असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे को लेकर कहा की काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती अब विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ओवैसी की दाल सीमांचल में नही गलने वाली है।इस मौके पर जेडीयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी प्रह्लाद सरकार कमाल अंजुम सहित अन्य लोग मौजूद थे।।





























