पुलवामा में सड़क हादसे में पोठिया प्रखंड के युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड के उदगारा तथा शीतलपुर पंचायत से चार युवक जम्मु कश्मीर जा रहे पुलवामा में सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई है। जबकी तीन युवक जख़्मी बताया जाता है। मृतक की पहचान राज करण दास( 21) निवासी नयाहाट सिंघारी थाना पहाड़कट्टा के रूप में हुई है। जिसका शव वायुमार्ग द्वारा बागडोगरा लाया जा रहा है। घटना की सूचना उदगारा पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य दिलीप दास ने दी। इहोने बताया कि बीते बुधवार को पोठिया प्रखंड क्षेत्र के चार कामगार किशनगंज से ट्रेन द्वारा जम्मू के लिए रवाना हुआ था।

चारों युवक शनिवार को जम्मू पहुँचे गए थे। इसी दौरान युवकों ने जब जम्मू से सड़क मार्ग द्वारा बस से पूलवामा जा रहा था,की थोड़ी ही दूर जाने के बाद बस एक खाई में गिर गई। जिसमें पोठिया प्रखंड अंतर्गत उदगारा पंचायत के नयाहाट सिंघारी गाँव निवासी राज करण दास ( 21) वर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गई है।

जबकि शेष तीन युवक घायल बताया जाता है। जिसमे प्रखंड क्षेत्र के उदगारा पंचायत के नयाहाट सिंघारी निवासी राज करण दास ( 21) विष्णु दास (40) तथा इसी पंचायत से सटे शीतलपुर पंचायत के सुनील महतो (30) एवं धर्मेंद्र महतो (20) सामील है।ये चारों युवक पूलवामा में कई वर्षों से मार्बल मिस्त्री का काम करता था।

सबसे ज्यादा पड़ गई