किशनगंज:डीएम की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति व स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा समिति,जिला स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई।जिला अनुकंपा समिति की बैठक में विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की मृत्यु उपरांत उनके आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु विचार किया गया तथा नियमानुसार नियुक्ति की अनुसंशा की गई।जिला चौकीदार अनुकम्पा समिति की बैठक में मृत चौकीदार/दफादर के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति तथा सेवानिवृत होने वाले चौकीदार/दफादार को उनकी सेवानिवृति पूर्व ऐच्छिक सेवानिवृति पर उनके आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति पर विचार किया गया।

साथ ही ,स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में देय एसीपी/एमएसीपी पर स्वीकृति प्राप्त की गई।जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में संविदा विस्तार के 05 मामलों पर संविदा विस्तार की सहमति बनी।बैठक में सम्यक विचार उपरांत तकनीकी पहलुओं से समीक्षा उपरांत कतिपय मामले अस्वीकृत किए गए। चौकीदार अनुकम्पा हेतु 1 मामले को स्वीकृत किया गया तथा 3 को लंबित रखते हुए तकनीकी त्रुटि के निराकरण का निर्देश दिया गया।


बता दें कि समाहरणालय संवर्ग और चौकीदार अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सहमति प्रदान किए गए मामले में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना है तथा शेष अन्य विभागीय मामलों के लिए संबंधित विभागों को अनुसंशा प्रेषित की जाएगी।


उक्त बैठक के दौरान अपर समाहर्त्ता, अनुज कुमार, स्थापना उप समाहर्त्ता संदीप कुमार, अपर समाहर्त्ता(लोक शिकायत),वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार,पुलिस उपाधीक्षक , एपीएस चौहान के साथ साथ सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी व प्रधान लिपिक उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई