किशनगंज /प्रतिनिधि
एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज और पूर्णिया के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है ।उनकी यात्रा को लेकर सीमांत क्षेत्र की राजनीति गर्म हो गई है।
उनकी यात्रा को लेकर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है। श्री आलम ने मंगलवार को कहा की असदुद्दीन ओवैसी अधिकार यात्रा नहीं बल्कि माफी यात्रा पर किशनगंज पहुंच रहे है और उन्हें सीमांचल के लोगो से माफी मांगनी चाहिए । श्री आलम ने कहा की विधान सभा चुनाव के दौरान उन्होंने यहां के लोगो को ओवैसी हॉस्पिटल के साथ साथ स्टेशन,पुल निर्माण सहित कई वायदा किया था ।
लेकिन आज तक उनका एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ ।इसलिए उनके यात्रा का नाम अधिकार नही बल्कि माफी यात्रा होना चाहिए। वही उन्होंने कहा की ओवेसी ने हक छीन कर लाने की बात की थी लेकिन ढाई साल से वो गायब रहे और कोई काम नही।हुआ ।
अब आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए जमीन तलासने आ रहे है ।साथ ही उन्होंने कहा की इनका चाल चरित्र और चेहरा जनता जान चुकी है और अब लोग इनके झांसे में फंसने वाले नही है।
