Biharnews:किशनगंज में बीएसएफ इंस्पेक्टर भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार,पिस्टल और कारतूस बरामद

SHARE:

पुलिस ने उसके पास से विभिन्न ब्रांड के 106 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस और उत्पाद विभाग ने कार से शराब तस्करी कर रहे बीएसएफ में इंस्पेक्टर को भारी मात्रा में शराब और लाईसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कटिहार के बरारी का रहने वाले आलोक कुमार रविकर के रूप में हुई है और वह 94 वीं बटालियन बीएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था और पिछले एक साल से छूटी पर था. पुलिस ने उसके पास से विभिन्न ब्रांड के 106 लीटर विदेशी शराब, 32 बोर का लईसेंसी पिस्टल, 8 राउंड गोली, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, एक मोबाईल, एक किविड कार और 2126 रुपया नगद बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर बिहार बंगाल सीमा पर रामपुर चेकपोस्ट के पास उत्पाद विभाग और सदर थाना की टीम ने जांच अभियान चलाया. जांच के क्रम में एक कार बीआर 11 एटी / 3085 को रोका गया तो वह नहीं रुकी. उत्पाद विभाग और सदर थाना की टीम ने उसे खदेड़ कर कदम रसूल पावरग्रिड के पास रुकवाया और उसकी जांच तो टीम की आँखें खुली की खुली रह गयी.

कार में भारी मात्रा में शराब था. इस दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपने आपको बीएसएफ का जवान बताकर बचने की कोशिश भी की लेकिन टीम उसे पकड़कर थाना ले लाई. पुलिस ने बीएसएफ जवान की बात सामने आने पर जांच के लिए बीएसएफ अधिकारियों को भी सूचित किया. किशनगंज थाना में कार की तलाशी ली गयी तो उसमें विभिन् ब्रांड के करीब 106 लीटर विदेशी शराब मिला. साथ ही प्रशासन लिखा हुआ एक बोर्ड भी बरामद किया गया.

कार पर सीएपीएफ का बोर्ड भी लगा था. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक लाईसेंसी पिस्टल और आठ गोली मिला जिसे जब्त कर लिया गया. सूत्रों की माने तो कई माह से वह पुलिस के रडार पर था. इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ इनामुल हक मेग्नु ने थाना जाकर आरोपी से पूछताछ की.

एसपी डॉ इनामुल हक मेग्नु ने बताया कि भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.इस कारवाई में टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एएसआई संजय यादव सहित उत्पाद विभाग के कर्मी शामिल रहे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई