मुंबई से घर वापसी के दौरान युवक लापता,परिजन परेशान

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

पोठिया प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर पंचायत स्थित खजूरबाड़ी चौक निवासी मो.बसिरुद्दीन का 34 वर्षीय पुत्र मो. कैशर ट्रेन में मुंबई से घर आने के क्रम में आरा ओर दानापुर स्टेशन के बीच से लापता हो गया है। इधर मो.कैशर के घर बीते तीन दिनों से कोहराम मचा हुआ है। जिसे लेकर पीड़ित पत्नी व दो बच्चें की रोरोकर बुरा हाल है। यह जानकारी लापता युवक के चचेरे भाई साईदुर रहमान ने दी। यह घटना बीते गुरुवार की बताई गई हैं।

दरअसल यह घटना उस समय घटी जब खजुरबाड़ी निवासी मो. बसिरुद्दीन का पुत्र मो. कैशरर (34 ) पिछले सात मार्च को अपने दो साथियों के साथ बम्बई के लोकमान्य तिलक नगर से ट्रेन द्वारा अपने घर के लिए प्रस्थान किया था। मुंबई से लगातार दो दिन की यात्रा के पश्चात 9 मार्च को बिहार और यूपी सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था।

इसी बीच आरा ओर दानापुर स्टेशन के बीच शौच के लिए अपीने बर्थ से साथियों से कह कर गया था। लेकिन घण्टो बीत जाने के बाद मो.केशर अपने साथियों के पास नहीं पहुँचा था। जिससे दोनों साथी काफी परेशान थे,मशलन दोनों ने मो.कैसर के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन ने लापता हुए मो.कैसर की खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन कहीं से भी भनक नहीं लगा।

परिजनों को आखिरकार रेलवे पुलिस में मो. कैशर की ट्रेन से लापता होने की प्रार्थमिकी दर्ज करानी पड़ी। इसी कड़ी में गुरुवार को उक्त ट्रेन में किशनगंज जंक्शन पर परिजनों ने रेलवे पुलिस के सहयोग से ट्रेन के सभी बागी में तलासी ली गई,लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। इधर पति की लापता से मो.कैशर की पत्नी निप्ति बेगम व दो पुत्रियों की लगातार तीन दिनों से रोरोकर बुरा हाल है। हलांकि परिजनों द्वारा लापता की तलाश जारी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई