अररिया /बिपुल विश्वास
कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के सभी सातों दलों के समर्पित कार्यकर्ताओं के बदौलत ऐतिहासिक रैली संभव हुई !यह रैली लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद का था और इसकी आवाज पूरे देश में गुंजना शुरू हो गया है उपरोक्त बातें जद यू के प्रदेश सचिव पवन मिश्रा ने एक बिज्ञाप्ति जारी कर कही।
उन्होंने कहा कि इस रैली को सफल बनाने का श्रेय जहां महागठबंधन के नेताओं के सिद्धांत एवं लोकप्रियता को जाता है वही सातों दल के समर्पित साथी के मेहनत को भी सलाम करना पड़ेगा! कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के महागठबंधन सहित जनता दल यू के समर्पित साथियों को जिन्होंने इस रैली की सफलता के लिए ऐड़ी-चोटी एक कर दिया उसका आभार प्रकट करते हैं एवं रैली को सफल बनाने के लिए बधाई भी देते हैं ।उनके इस मेहनत का परिणाम सुखद एवं उत्साहजनक होगा.
Post Views: 196