पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
राज्य पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर पौआखाली पुलिस ने बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया।सोमवार को पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन यादव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली ने थानाक्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल रैली पौआखाली थाना परिसर से निकल कर एलआरपी डाकबंगला चौक होते हुए
डुमरिया,पाँचगाछी,पेटभरी, पौआखाली नगर बाजार, काशीबाड़ी आदिवासी टोला आदि गांवों में गई तथा लोगों को पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर पौआखाली पुलिस ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों को लेकर लोगों को जागरूक किया।मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल अपराध नियंत्रण तक ही सीमित नही है,बल्कि समाज में फैली हर प्रकार की बुराइयों के प्रति भी लोगों में चेतना बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि पुलिस एवम आमजनों के बीच सहयोगात्मक रवैया रहने पर ही सुरक्षा के साथ-साथ निर्भयता का वातावरण तैयार होगा।मौके पर एएसआई नागेंद्र राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।






























