कौमी एकता कांफ्रेंस में उमड़ी लोगो की भीड़ ,अमन और भाईचारगी का दिया गया पैगाम

SHARE:

डीएम श्रीकांत शास्त्री पहुंचे कांफ्रेंस में

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के कठामठा पंचायत के तकीया शरीफ मरकज कठामठा में आयोजित कौमी एकता कांफ्रेंस के दूसरे दिन लोगों की काफी भीड़-भाड़ रही।इस अवसर पर अमीर ए शरीयत बिहार झारखंड मौलाना सैयद फैसल वली रहमानी ने कहा कि मजहबे इस्लाम अमन व शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद ने दुनिया को अमन व चैन आपसी भाईचारगी व शांति का पैगाम दिया। उन्होंने हजरत मुहम्मद के जीवन उनके किरदार हुस्न व अखलाक पर फोकस करते हुए कहा कि पैगंबर हजरत मुहम्मद दुश्मन को भी दोस्त मानते।

जो उसे नुकसान पहुंचाते उसके साथ भी वह भलाई से पेश आते।इस अवसर पर मौलाना मजहर कासमी ने मां बाप और बेटे के रिश्ते, मां बाप का बेटा पर कर्ज समेत मां बाप के मर्तबा पर फोकस करते हुए कहा कि मां के कदमों के नीचे जन्नत है और बाप जन्नत का दरवाजा है। जब-तक मां बाप आपसे राजी नहीं होगा तब तक आप जन्नत के मुसतहक नहीं हैं। इसलिए मां बाप की खिदमत करें।


इस दौरान कई मौलाना ने नाते रसूल गुणगानाएं।कौमी एकता कांफ्रेंस में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम सदल बल के साथ पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। कौमी एकता कांफ्रेंस के सफल संचालन में विधायक हाजी इजहार असफी विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण सक्रिय हैं।

कांफ्रेंस में डीएम श्रीकांत शास्त्री पहुंचे

प्रखंड के कठामठा पंचायत के तकीया शरीफ मरकज कठामठा में आयोजित कौमी एकता कांफ्रेंस में दूसरे दिन सोमवार की शाम डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शिरकत किया। इस दौरान कांफ्रेंस के आयोजक विधायक इजहार असफी ने डीएम श्रीकांत शास्त्री का खैरमकदम किया।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि कौमी एकता कांफ्रेंस का आयोजन समाज सुधार के दिशा में एक बेहतरीन पहल है। इससे गांव समाज एवं क्षेत्र में आपसी भाईचारगी एवं प्रेम का संदेश जाएगा ‌। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में फैली कुरितियों को भी रोका जा सकता है।

सबसे ज्यादा पड़ गई