एसएसबी 12वी बटालियन के जवानों ने तस्करी के 89 मवेशियों के साथ 9 तस्करो को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसएसबी 12वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी के 89 मवेशियों के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर की गई कार्रवाई के दौरान तस्करी में प्रयुक्त दो ट्रकों को भी जप्त किया है। गिरफ्तार तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जप्त मवेशियों के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मवेशी तस्करी की सूचना के बाद एसएसबी अधिकारी और जवानों ने फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर वाहन जांच तेज कर दी।

इसी दौरान दालकोला की दिशा से आ रही दो ट्रकों को रोका गया। दोनों ट्रकों में मवेशियों को क्रुरतापुर्वक रखा गया था। लेकिन चालक से जब मवेशियों से संबंधित वैध कागजात की मांग की गई तो वह कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

नतीजतन 89 मवेशियों से लदे दोनों ट्रक को जप्त कर लिया गया। साथ ही ट्रक सवार पुर्णिया निवासी तस्कर सबीर आलम, निजामुद्दीन, कटिहार निवासी मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद कुर्बान, नरकटियागंज निवासी सरफुद्दीन, भागलपुर निवासी कालू खान, असम निवासी जियाउर रहमान और उत्तर दिनाजपुर निवासी हाक शेख को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई