किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कर रहे है विभागीय आदेश की अवहेलना ,स्थान्तरण के बावजूद नहीं सौप रहे है प्रभार

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

किशनगंज सिविल सर्जन के द्वारा पत्रांक 337 दिनांक 31-1-2023 के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में डिप्टेशन पर तैनात डॉ कुंदन कुमार निखिल को प्रभार मुक्त करते हुए अपने मूल स्थान में योगदान देते हुए डॉ प्रमोद कुमार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पदनामित किया गया है।साथ ही अविलंब प्रभार देने का निर्देश दिया गया था।

लेकिन लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल द्वारा विभागीय आदेश का अवहेलना करते हुए डॉ प्रमोद कुमार को अबतक प्रभार नही दिया गया है।जबकि कुंदन कुमार निखिल को मूल स्थान कोचाधामन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पदनामित है।कोचाधामन में न रहकर टेढ़ागाछ में ही रह रहे है।इससे टेढ़ागाछ व कोचाधामन स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

मरीजों को दिक्कत हो रही हैं।लोग कन्फ्यूजन की स्थिति में है कौन है टेढ़ागाछ के चिकित्सा पदाधिकारी??वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।प्रभार नही मिलने की वजह से उन्होंने प्रसासनिक कार्य करना सोमवार से बंद कर दिया है।इसकी सूचना उन्होंने सिविल सर्जन एवं जिला पदाधिकारी सहित विभागीय अधिकारी को दी है।

वही समाज सेवी मुस्ताक आलम ने बताया कि टेढ़ागाछ स्वास्थ्य केंद्र में डिप्टेशन में तैनात डॉ कुंदन कुमार निखिल को कोचाधामन स्वास्थ्य केंद्र मूल स्थान वापस भेजा गया है,तो अबतक प्रभार क्यो नही दे रहे हैं? ऐसे में कई सवाल जन्म दे रही है। वही स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस ओर ध्यान देने की मांग की हैं, ताकि टेढ़ागाछ वासियो को समुचित स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके।लोगो को इधर उधर भटकना ना पड़े।

सबसे ज्यादा पड़ गई