गाजियाबाद से अपहृत नाबालिग को किशनगंज में आरोपी के घर से किया गया बरामद

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गाजियाबाद से अपहृत नाबालिग लड़की को किशनगंज से बरामद किया गया है। गाजियाबाद पुलिस ने टाउन थाना पुलिस की मदद से डुमरिया भट्टा स्थित आरोपी के घर छापेमारी कर पीड़िता को बरामद कर लिया। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना में पीड़िता के पिता ने गत 8 जनवरी को पीड़िता के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

गाजियाबाद पुलिस को वैज्ञानिक अनुसंधान और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पीड़िता के किशनगंज में रहने की जानकारी मिली। बुधवार को एस आई जसवीर सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद पुलिस किशनगंज पहुंची और टाउन थाना पुलिस की मदद से डुमरिया भट्टा स्थित एक घर में छापेमारी कर नाबालिक पीड़िता को बरामद कर लिया।

बरामदगी के बाद पुलिस पीड़िता को लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई। बताते चलें कि आरोपी युवक गाजियाबाद में रहकर काम करता था। इसी दौरान नाबालिग पीड़िता को उसने अपने प्रेमजाल में फांस लिया और उसे भगाकर किशनगंज ले आया और शादी कर ली। शादी के बाद दोनों आरोपी के माँ की डुमरिया भट्टा स्थित किराए के मकान में रहने लगे थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई