किशनगंज :दिघलबैंक प्रखंड में हाथियों ने मचाया तांडव ,हाथियों के हमले से एक महिला की मौत 

SHARE:

हाथियों ने पहुंचाया कच्चे मकानों को भी पहुचाया नुकसान 

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में हाथियों का तांडव देखने का मिला है ।बता दे की बीती रात हाथियों ने पीपला, धनतोला, मुलावाड़ी,तरवालबंधा में  भारी उत्पात मचाया है।गौरतलब हो की नेपाल से पहुंचे हाथियों ने यहां कई कच्चे घरों को  नुकसान पहुंचाया है ।वही प्रखंड के  पीपला गांव की एक महिला की  जगली हाथियों ने जान ले ली है । हाथियों के हमले से बुरी तरह घायल महिला को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसी मौत हो गई।मृतक महिला की पहचान मुर्शेदा खातून पति मंसूर आलम उम्र 45 वर्ष के रूप मे हुईं।हाथियों के भय से इलाके के लोग रतजगा करने को मजबूर है।

बता दे की हर साल नेपाल से दर्जनों की संख्या में हाथी सीमावर्ती गांव में।प्रवेश करते है और जमकर उत्पात मचाते है ।पिछले साल भी हाथियों के हमले से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी । प्रसाशन के द्वारा हाथियों के हमले से बचाव के लिए यत्र भी लगाए गए है लेकिन रख रखाव की अभाव में यंत्र खराब हो चुके है ।

हर साल प्रखंड में हाथी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाते है । हाथियों की वजह से ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर है ।ग्रामीणों की मांग है की हाथियों से बचाव के लिए प्रशासन के द्वारा ठोस उपाय किया जाए ताकि जान माल सुरक्षित रहे ।वही  महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।स्थानीय ग्रामीण आर्थिक अनुदान की मांग कर रहे है ।घटना की सूचना के बाद मौके पर दिघलबैंक पुलिस दल बल के साथ पहुंची है।वही परिजनों ने मृतिका का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई