किशनगंज /प्रतिनिधि
सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित समाधान यात्रा के दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा है।ऐसे में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को केंद्र पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर विशेष पहल की गई है।जिसके तहत परीक्षार्थियों के केंद्र पर पहुंचने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है।
इसे लेकर डीएम के निर्देश पर डीईओ कार्यालय में मंगलवार को डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।इस व्यवस्था को बहाल किये जाने को लेकर आयोजित बैठक में कई बिंदुओं पर विचार किया गया।बैठक में सरस्वती विद्या मंदिर, बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सेंटजेवीयर्स स्कूल, बेथल मिशन स्कूल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, जीबीएम स्कूल, डीपीएस स्कूल व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद थे।
डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि समाधान यात्रा के दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा भी है।ऐसे में इस दौरान परीक्षार्थियों के केंद्र पर पहुंचने के लिए बस की व्यवस्था की गई है।इसके लिए जिले के निजी विद्यालयों के सहयोग से बस की व्यवस्था की गई है।समीक्षा के क्रम में यह देखा गया कि बहादुरगंज, दिघलबैंक, कोचाधामन व टेढ़ागाछ के बच्चे इसी रास्ते से केंद्र जाएंगे।
इस कारण बसें 4 फरवरी की सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मस्तान चौक व डेरामरी चौक में बस खड़ी की जाएगी।बस उक्त स्थल से पश्चिमपाली चौक तक जाएगी।बस के आगे परीक्षा से सम्बंधित बैनर भी लगा होगा।इस व्यवस्था के लिए विभिन्न स्कूलों के दो दर्जन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।


नोट :फाइल फोटो





























