किशनगंज।प्रतिनिधि
इंटरमीडिएट के तीनों संकाय की परीक्षा बुधवार को शुरू हो गई।पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई।किसी केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की खबर नहीं है।पहले दिन की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या कम थी।पहले दिन दोनो पालियो की परीक्षा में कुल 6 हजार 349 परीक्षार्थी शामिल हुए व 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
पहली पाली की परीक्षा में 481 परीक्षार्थी शामिल हुए व 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।दूसरी पाली की परीक्षा में पहली पाली से अधिक 5868 परीक्षार्थी शामिल हुए व 76 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।परीक्षा 14 केंद्रों में संचालित की जा रही है।पहली पाली की परीक्षा 9 बजकर 45 मिनट से शुरू हुई।परीक्षा का पहला दिन होने के कारण परीक्षार्थी एक घण्टे पूर्व ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचने लगे थे।
केंद्रों के बाहर लगे सिटिंग पेपर में अपना रोल नंबर देखकर परीक्षार्थी कमरे तलाश रहे थे।केंद्र के बाहर जांच के बाद ही किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था।केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।वही पहली पाली की परीक्षा में उड़नदस्ता दल में तैनात एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी परीक्षा केंद्रों का मुआयना कर रहे थे।
डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता आरके साहा महिला कॉलेज, गर्ल्स हाई स्कूल, इंटर हाई स्कूल आदि केंद्रों का जायजा ले रहे थे।वही दूर दराज के परीक्षार्थी टेंपू , बाइक आदि से केंद्र पहुंच रहे थे।वही कई छात्र होटलों व लॉज में भी ठहरे हुए थे।5 बजे परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र के पास वाले सड़क में अत्यधिक भीड़ उत्पन्न हो गई थी।हालांकि यातायात पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था में लगाया गया था।































