किशनगंज :मारुति पलटने से चालक सहित आधा दर्जन घायल ,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

सोमवार को पहाड़ कट्टा थानां क्षेत्र अन्तर्गत किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित राइस मील इन्दरपुर के समीप मारुति पलटने से मारुति पर सवार चालक सहित छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायलों में एक आठ वर्षीय व एक एक माह की बच्ची भी शामिल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही आननफानन में छत्तरगाछ ओपी से एएसआई सियाराम महतो ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज हेतु छत्तरगाछ रेफ़रल अस्पताल में भर्ती करवाया ।

जहां दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दरअसल यह सड़क हादसा दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे उस समय हुई जब एक मारुति वाहन पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छगलिया गांव से छत्तरगाछ स्थित खानका गांव के लिए किशनगंज ठाकुरगंज सड़क से जा रही थी।

इसी क्रम में इन्दरपुर राइस मील के समीप मारुति का चक्का आवाज होकर पंचर हो गया। और मारुति पूरी तरह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इधर मारुति पर सवार मो.अखलाख (21) असयना( 8) एकराम (25) अनबरी बेगम (35) तथा अनबरी बेगम की एक माह का पुत्र अहमद रजा तथा चालक अनवर आलम (31) सभी जख्मी हो गए।

घटना स्थल पर पहुंचे एएसआइ सीयाराम महतों ने पुलिस वाहन से सभी घायलों को तत्काल छत्तरगाछ रेफ़रल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डियूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी श्याम ने बताया की गम्भीर रूप से घायल मो. अखलाख तथा आसयना बेगम को बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर कर दिया। जबकि आंशिक रूप से घायल सभी सवारियों का प्रार्थमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।

किशनगंज :मारुति पलटने से चालक सहित आधा दर्जन घायल ,अस्पताल में भर्ती