छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
भाकपा अंचल परिषद के नेतृत्व में भाजपा भगाओ-धर्मनिरपेक्षता बचाओ को लेकर छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय में सोमवार को कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। छातापुर भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान ने बताया कि छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय में पार्टी की राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत यह प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें प्रखंड के बिभिन्न शाखा के कार्यकर्ता, किसान, मजदूर व आमजन शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत भाजपा के गलत नीति को उजागर कर भाजपा को भगाने व धर्मनिरपेक्षता बचाने का कार्य किया जाएगा।
वही प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद छातापुर बाजार स्थित धर्मशाला प्रांगण में एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित हुई। कामरेड बेचन सिंह की अध्यक्षता में हुई नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा अंचल सचिव श्री पासवान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान मजदुर विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जुमले बाजी कर सत्ता में आकर बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाई गई संविधान में छेड़ छाड़ कर तीन कृषि बिल, श्रम कानून बिल, नोट बंदी लाकर मजदूर किसान व छोटे छोटे व्यापारियों को आर्थिक संकट में पहुंचाने का कार्य किया है।
लगातार महंगाई को तीव्र गति में बढ़ाने का कार्य किया है। जबकि नित्य बढ़ रही महंगाई की मार ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। इतना ही नही देश की सरकारी सम्पदा रेलवे समेत अन्य को पूंजीपतियों व कारपोरेट घरानों के हाथों बेचती चली जा रही है। जिससे लोक तंत्र खतरे में पड़ गयी है। इसलिए गैर भाजपा दलों को एक जुट होकर भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा बुलंद कर कार्य करने की जरूरत है। मौके पर कामरेड विद्यानंद पासवान, सुरेंद्र सरदार, बिरेन्द्र सादा, योगेंद्र सिंह, सदानंद सिंह, सुनील कुमार सिंह सूर्य नारायण पासवान आदि थे।

