किशनगंज :सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बालूबाड़ी चौक के समीप दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। हालांकि सदर अस्पताल से बरबट्टा निवासी विकास कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रैफर कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी। लेकिन हायर सेंटर ले जाने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई।

जबकि घटना में घायल विकास की मां और बीरपुर निवासी रजाउल मुस्तफा की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम विकास अपनी मां को बाइक पर बैठा कर बहादुरगंज ले गया था। जहां से लौटने के क्रम में बालूबाड़ी चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक के साथ सीधी टक्कर हो गई थी।

किशनगंज :सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम