किशनगंज/ प्रतिनिधि
युवा दिवस के
मौके पर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज इकाई द्वारा इंडोर स्टेडियम डुमरिया में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 3 दर्जन से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रमुख तथा भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युगपुरुष एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत विश्वयोगी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पूरे देश में मनाया जाने वाला यह युवा दिवस हर युवा के लिए आत्मचिंतन का दिन होता है। देश के हर युवा को कम से कम इस दिन भी गहराई से सोचना चाहिए कि उनके द्वारा उठाए जा रहे प्रत्येक कदम उन्हें मानवता,अध्यात्म सहित हर क्षेत्र में विकास की ओर ले जा रहा है कि विनाश की ओर।

तभी एक स्वस्थ एवं सुंदर भारत का निर्माण संभव है। संघ के मानद महासचिव एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता के बालिका विभाग में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 9 वर्षीया छात्रा धान्वी कर्मकार चैंपियन बनी। ज्योति कुमारी, सानिया परवीन, दिव्यांशा रंजन, शिफा खातून, अन्वेषा बनर्जी, कल्याणी कुमारी, मायरा रंजन ,सोफिया परवीन ,सालेहा परवीन एवं अन्य क्रमशः इनके पीछे-पीछे रहे। जबकि बालक विभाग में मुकेश कुमार ने बाजी मारी। इनके पश्चात क्रमशः रोहन कुमार, ऋत्विक मजूमदार, सूरज कुमार ,मोहम्मद अमानुल्लाह, अनुज कुमार, आयुष कुमार, रंजन कुमार, शौर्य आनंद, सुरोनोय दास, अथर्व राज, फहद अंसारी, आदित्य कुमार, अनिमेष कुमार, ओंकार यादव ,रचित बियानी, रमित जैन, उज्जवल कुमार, क्वेश रजा, सात्विक त्रिपाठी, विवान दे, पीयूष कुमार, श्रीजय पाल, ग्रंथ जैन, सार्थक आनंद एवं अन्य ने जगह बनाई। विजेता खिलाड़ियों को विद्यार्थी परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया।