फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के आकस्मिक दु:खद निधन से पूरा अररिया राजद परिवार मर्माहत हैं. उनके निधन पर राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष में रहा है. वे गरीबों एवं शोषितों की आवाज को हमेशा संसद में उठाते रहे है एवं पुरे देश के युवकों को समाजवादी विचारधारा से प्रशिक्षित करते रहे हैं. उनके निधन से समाजवादी जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.उनके प्रति श्रद्धांजली अर्पित करता हूँ।
शोकशंतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति मिले इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ.जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने कहा शरद यादव के निधन के कारण 14 जनवरी शनिवार को राजद कार्यालय फारबिसगंज आयोजित दही चूड़ा भोज को भी स्थगित कर दिया गया. वही शोक व्यक्त करने वालों में राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ,जिला प्रधान महासचिव अरुण यादव, राजद वरिष्ठ नेता क्रांति कुवर, अविनाश आनंद, विजय सिंह यादव, सुभाष यादव, राजद नेता मनीष यादव, राजद नेता अभिनाश आनंद ,राजद नेता विमल मंडल ,राजद नेता अशोक विश्वास ,रुपेश यादव, बजरंग बिहारी ,प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह, नगर अध्यक्ष बेलाल अली, वाहिद अंसारी,लवली नवाब फुल कुमारी देवी, इजहार अंसारी आदि सैकड़ों राजद के नेता व कार्यकर्ता ने गहरा दुख व्यक्त किया.