कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी में बंधन शिक्षा केंद्र शाखा जनता हाट की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 20 बंधन शिक्षा केंद्रों के दो सौ बच्चों ने भाग लिया । जबकि खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़,आलू दौड़,बाॅल पासिंग, चम्मच गुल्ली, रस्सी कूद समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंधन शिक्षा कर्मसूची शाखा जनता हाट के आंचलिक व्यवस्थापक आर एन हलदर ने कहा कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए खेलकूद जरुरी है।
उन्होंने कहा कि बंधन शिक्षा कर्म सूची की ओर से पांच राज्य पश्चिम बंगाल, बिहार,झाड़खंड,असम और त्रिपुरा में 26 सौ केंद्र संचालित है जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। इस मौके पर पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी, लीडर मनोरंजन अधिकारी, बंधन शिक्षा कर्मी तपस बसाक, विश्वजीत वर्मण,तपस चौधरी, बहादुर रमानी इत्यादि मौजूद थे।
