बजरंग दल के विभाग संयोजक ने व्यवहार न्यायालय में किया परिवाद दायर।
शिक्षा मंत्री ने राम चरित्र मानस को लेकर दिया था विवादित बयान ।
किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर द्वारा राम चरित मानस को लेकर दिए गए आपत्ति जनक बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है।सत्ता पक्ष ने जहा उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है वही विपक्षी दल भाजपा द्वारा लगातार हमला कर इस्तीफे की मांग की जा रही है। उसी क्रम में आज किशनगंज व्यवहार न्यायालय में बजरंग दल के द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है ।
मालूम हो की बजरंग दल के विभाग संयोजक गणेश झा ने परिवाद दायर किया है। गणेश झा ने बताया की शिक्षा मंत्री ने जिस तरह से नफरत फ़ैलाने की बात कही है उससे हम सभी की भावनाएं आहत हुई है ।वही अधिवक्ता अजीत कुमार दास ने कहा की इस देश में भगवान राम और राम चरित मानस हर घर में पूजे जाते है और जिस तरह का बयान दिया गया है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। वही अधिवक्ता प्रमोद सिन्हा ने कहा की शिक्षा मंत्री का बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए ।
