किशनगंज:युवक ने ईमानदारी की मिसाल की पेश, लौटाया मोबाइल

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 4 की रहने वाली रजनी कुमारी का मोबाइल शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय से वापस आते समय रास्ते मे ही गिर गया। मोबाइल फोन बहुत ढूँढने के पश्चात भी नही मिला थक हारकर जब मोबाइल नही मिला तब वह वापस घर आ गई ।रजनी कुमारी ने बताया कि अगले दिन कॉल करने पर पलासी थाना निवासी समाजसेवी देवनारयण ने मोबाइल मिलने की जानकारी दी।

अगले दिन मोबाइल मिलने पर रजनी कुमारी ने उन्हे धन्यवाद देते हुए कहा कि इस घोर कलयुग में आज भी लोग इतने इमानदार और सच्चे हो सकते है मुझे यकिन ही नही होता । समाजसेवी के इस कारनामे के चर्चे प्रखंड के कोने कोने मे हो रहे है। इस तरह देवनारयण ने मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की।

फोटो साभार: इंटरनेट

सबसे ज्यादा पड़ गई