किशनगंज :जिला परिषद सदस्य नासिक नदिर ने नव निर्मित नाला का किया उद्घाटन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित बहीचाकूट्टी गांव में रविवार को जिला परिषद सदस्य नासिक नदिर ने नव निर्मित नाला का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।15 वीं वित्त आयोग जिला परिषद अंश से सात लाख 49 हजार नौ सौ रुपये की लागत से बहीचा कूट्टी गांव स्थित नाहिद के घर से पुल तक नाला का निर्माण कार्य पूरा किया गया है।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नासिक नदिर ने कहा कि नाला निर्माण से गांव के लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर अभिकर्ता सह तकनीकी सहायक अमीत कुमार वार्ड सदस्य नासीर आलम, पूर्व वार्ड सदस्य मु अलीम आलम कांग्रेस के युवा जिला उपाध्यक्ष शंभू यादव, तौफिक आलम,शैलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई