किशनगंज:अवैध शराब कारोबारियों व शराबियों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया सघन छापेमारी अभियान

SHARE:

किशनगंज/ गलगलिया/दिलशाद रहमान


गलगलिया पुलिस के द्वारा बुधवार को गलगलिया थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में अवैध शराब कारोबारियों व शराबियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बेसरबाटी एवं कुकुरबाघी पंचायत अंतर्गत कई संदिग्ध जगहों पर अवैध देसी तथा विदेशी शराब बेचने व बनाने के साथ ही कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में बिहार पुलिस की जवानों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के कुकुरबागी एवं बेसरवाटी पंचायतों के कई संदिग्ध जगहों पर यह छापेमारी की गई। पुलिस के जवानों ने कुकुरबाघी पंचायत के भरमडांगी गांव में देसी शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध सघन छापेमारी किया।

वहीं बेसरबाटी पंचायत के आदिवासी टोला में अवैध देसी शराब बनाने व बेचने के विरुद्ध सघन छापेमारी किया गया। हालांकि इस सघन छापेमारी में दोनों ही पंचायतों के किसी भी संदिग्ध स्थानों से ना तो शराब की बरामदगी हुई और ना ही किसी शराब कारोबारी की गिरफ्तारी में पुलिस के हाथों कोई सफलता लगी।

वही गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार एवं उनके कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर गलगलिया पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस छापेमारी अभियान से सीमावर्ती क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों तथा शराबियों में हरकंप मचा हुआ है।

सबसे ज्यादा पड़ गई