पोठिया(किशनगंज)इरफान
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से जिला पार्षद निरंजन राय ने एडीएम अनुज कुमार को एक आवेदन सौंप कर पोठिया प्रखंड के तैयबपुर में महानंदा नदी से हो रहे कटाव पर कटावरोधी बांध का निर्माण करवाने की मांग की है।जिला पार्षद निरंजन राय ने कहा कि प्रखंड के ऐसे पंचायत जो महानन्दा नदी किनारे बसी हुई है,वो कई वर्षों से महानन्दा नदी के भीषण कटाव से ग्रसित है।

वहीं इनके द्वारा एडीएम किशनगंज को आवेदन देकर बताया गया कि प्रखण्ड के तैयबपुर बाजार का पश्चिमि भाग में पड़ने वाली हजारों की आबादी,उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलियागंज,पम्प हाउस,सहित कई मंदिर,मस्जिद,सरकारी संस्थान नदी के कटाव से प्रभावित हैं,ओर जिस प्रकार महानन्दा नदी का कटाव हो रहा है,कभी भी यह सभी महानंदा नदी में गर्भ में विलीन हो सकता है।इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कई बार स्थानीय प्रशाशन से कटावरोधी बांध निर्माण की मांग की है,परंतु अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं कि गयी।
नदी कटाव से परेशान कई परिवार यहां से पलायन भी कर चुके हैं।नदी के हर वर्ष कटाव के कारण सिर्फ यहां के लोगों की संपत्ति का नुकसान नहीं हो रहा,बल्कि अगर जल्द से जल्द कटाव रोधी बांध का निर्माण नही करवाया जाता है तो,उक्त स्थल पर बने सरकारी विद्यालय भी नदी में विलीन हो जाएगी,जिससे सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान होगा।जिला पार्षद ने इन तमाम समस्याओ से एडीएम अनुज कुमार को अवगत करवाते गए वरीय अधिकारी से स्थल जांच करवाकर तैयबपुर से लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलियागंज तक कटावरोधी बांध का निर्माण करवाने की मांग की है।वहीं जनहित में आवेदन प्राप्त होने पर एडीएम अनुज कुमार ने जिला पार्षद निरंजन राय को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द कटाव स्थल का स्थलीय जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
