किशनगंज :बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात चोरों ने शहर के उत्तरपाली स्थित बंद घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित व्यवसायी चैनरूप दुग्गड़ परिवार सहित बंगलुरू गये थे। लगभग 15 दिनों के बाद मंगलवार को वे घर वापस पहुंचे। लेकिन घर में प्रवेश करते ही उनके होश उड़ गए। घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोरों ने आलमारी तोड़कर नगदी सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। जाते जाते चोर सीसीटीवी कैमरा भी साथ ले गया। चोर लोहे के मुख्य द्वार सहित दो अन्य द्वार का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। बहरहाल पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई