किशनगंज /प्रतिनिधि
टाउन थाना पुलिस ने शहर के चूड़ीपट्टी स्थित हिंदुस्तान लाईट नामक दुकान में एक नामी ब्रांड का फर्जी मार्का लगाकर बिजली तार बेचने मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दुकान के गोदाम में छापेमारी कर 116 बंडल तार बरामद किया है। दरअसल पुलिस को राजधानी वायर कंपनी के अधिकारियों ने नकली तार बेचने की सूचना दी थी।
जिससे कंपनी के साख पर बट्टा लग रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने चुड़ीपट्टी स्थितहिंदुस्तान लाइट के गोदाम में छापेमारी की और 23 बोरी में भरकर रखे 116 बंडल तार बरामद कर लिया। वहीं कंपनी के अधिकारी विवेक कुमार सोनी के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में हिंदुस्तान लाईट के मालिक मो इश्तियाक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Author: News Lemonchoose
Post Views: 132