किशनगंज/ सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने प्रतिबंधित कफ सीरप की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत बसतपुर बीओपी में तैनात 72 वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ताजपुर मालदापारा निवासी भारतीय तस्कर बहादुर मोहम्मद महमूद को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से कफ सिरप की 27 बोतलें बरामद की गई। घटना के वक्त आरोपी कफ सीरप की खेप को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। किशनगंज सेक्टर मुख्यालय में गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 133