
किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्ष में तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। किशनगंज सेक्टर के तहत नटवारटोला बीओपी पर तैनात 152 वीं बटालियन के जवानों ने गस्त के दौरान घुसपैठिए को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
घटना के वक्त बाग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के बरसा हरिनमारी, बलियादांगी निवासी आरोपी शफीकुल इस्लाम पिता कलीमुद्दीन तारबंदी को पार कर चोरी छिपे भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।
घटना के बाद किशनगंज स्थित सेक्टर हेडक्वार्टर में बीएसएफ अधिकारियों ने उससे लंबी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने कई खुलासे किए। पूछताछ के बाद गिरफ्तार बांग्लादेशी को ग्वालपोखर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 171





























