किशनगंज :नगर निकाय चुनाव को लेकर तीनों निकाय में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की हुई संयुक्त ब्रीफिंग

SHARE:

निर्बाध कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष को दे सकते है आवश्यक सूचना

किशनगंज /प्रतिनिधि

श्री श्रीकांत शास्त्री जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी और डॉ इनाम उल हक,पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने पुलिस लाइन/बाजार समिति में संयुक्त रूप से नगर परिषद अंतर्गत प्रतिनियुक्त पीसीसीपी, सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीसीसीपी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि आवंटित किए गए कर्तव्य और दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

यह निर्वाचन प्रक्रिया काफी संवेदनशील है, इसलिए सजग और सतर्क रहकर कर्तव्यों का अनुपालन करेंगे। ईवीएम प्राप्त कर सीधे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर जाकर प्रजाइडिंग अफसर को हस्तगत करायेंगे एवं मतदान की समाप्ति के उपरान्त सीधे स्ट्रॉन्ग रूम में लाकर रिसिविंग करायेंगे। इस अवधि में बीच में कहीं भी नहीं रूकेंगे। ईवीएम सुबह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों तक पहुंचायेंगे। तीन-तीन मतदान केन्द्रों पर एक पीसीसीपी बनाया गया है।

मतदान की प्रक्रिया सुबह 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक निर्धारित है। 07ः00 बजे के पूर्व सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर(पीठासीन पदाधिकारी) माॅकपोल अवश्य करा लेंगे। पीसीसीपी स्टैटिक्स होकर अपने बूथ के अन्दर और बाहर गहन निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता अधिक है इसलिए लागातार निगरानी करते रहेंगे।


किसी मतदान केन्द्र पर ईवीएम खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित गति से उसे रिप्लेस करेंगे। ईवीएम मशीन के बज्र गृह में जमा होने के उपरान्त ही पीसीसीपी ओर सेक्टर दंडाधिकारी अपना स्थान छोड़ेंगे। उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06456 227005/06/08 सभी दंडाधिकारियों को मोबाईल में सेव करने का निर्देश दिये। सभी 102 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। जोनल दंडाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि ससमय पहुंचकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मतदान के समय अपने-अपने क्षेत्रों में गस्ती करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के 100 मीटर के अन्दर धारा 144 लागू रहेगा। कोई भी उम्मीदवार अपना तम्बू नहीं लगायेंगे और भीड़ ईकट्ठा नहीं करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी लगातार सभी मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रहेगी।
डाॅ0 इनाम उल हक़, पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि लगातार सक्रिय रहकर मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष ढ़ंग से सम्पन्न करायेंगे। सभी चेक प्वाइंट पर लागातार सभी गाड़ियों को जाॅच करने का निर्देश दिये। इसके अलावे क्यूआरटी, मोटरसाईकिल पुलिस एवं विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है जो मतदान शुरू होने के पूर्व से ईवीएम मशीन के जमा होने तक लागातार सक्रिय रहेंगे। ब्रीफिंग में निर्वाची पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी ने भी जानकारी दिया।


श्री मनन राम उप विकास आयुक्त,किशनगंज ने जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बहादुरगंज में पीसीसीपी, सेक्टर और जोनल दंडाधिकारियों को संबोधित किये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है। सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। उन्होंने सेक्टर दंडाधिकारियों को और पीसीसीपी को निर्देश दिये कि मतदान समाप्ति के उपरान्त ईवीएम मशीन स्ट्रॉन्ग रूम/बाजार समिति किशनगंज में सीधे जाकर रिसिविंग करायेंगे।
ब्रीफिंग के समय श्री संदीप कुमार निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर और पीसीसीपी के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपादन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह- जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता,अनुज कुमार ने ठाकुरगंज नगर निकाय में सभी मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग करते हुए सुरक्षित मतदान के लिए सामग्री के साथ प्रस्थान कराया गया।


इस अवसर पर ठाकुरगंज नगर पंचायत में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सेक्टर,जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।


बताया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के 12 वार्ड के 35 मतदान केंद्रों मतदान होगा। मतदान ईवीएम के माध्यम से तीन पदों (मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद) के लिए निर्धारित है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सतत भ्रमणशील रहकर अपने संबद्ध मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। मतदान के दौरान ईवीएम में आने वाले इश्यू को लेकर वे पहुंच कर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि रिजर्व क्लस्टर मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है।मतदान के दौरान मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द अनावश्यक लोगों की चहलकदमी ना होने दें एवं 100 मीटर के दायरे में कोई भी दुकान खुली नहीं हो, इसका ध्यान रखेंगे।


ब्रीफिंग में निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम,बीडीओ , सीओ समेत सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।


मुख्यालय किशनगंज में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान 18 दिसम्बर 2022 को सुबह 07ः00 बजे से प्रारम्भ होगी जो 05ः00 बजे अप0 तक होगी। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में 34 वार्ड और नगर पंचायत बहादुरगंज में 18 वार्ड तथा नगर पंचायत ठाकुरगंज में 12 वार्ड है। मतदान ईवीएम के माध्यम से तीनों पदो ंके लिए अलग-अलग ईवीएम से मतदान कराया जायेगा। जिसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड मेंबर(वार्ड पार्षद) का निर्वाचन होना है।


गौरतलब हो कि समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन में आम जनता से प्राप्त परिवाद /सुझाव एवं मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


नियंत्रण कक्ष/हेल्पलाइन का दूरभाष संख्या निम्न प्रकार जारी किए गए हैं- (1) 06456 227005 (2) 06456 227006 (3) 06456 227008 । इसके अतिरिक्त हंटिंग लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिसका दूरभाष संख्या निम्न प्रकार है- (1) 06456 227009 (2) 06456 227010 (3)06456 227101 (4) 06456 22 7102 (5)06456 227103 (6)06456 227104
जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त,किशनगंज(9431818380) रहेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष से आम जनता के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।मतदान के दिन संवेदनशील बूथ पर हो रहे लाइव वेबकास्टिंग से सीधा नियंत्रण कक्ष के द्वारा नजर रखी जाएगी।किशनगंज में 4,बहादुरगंज में 2 और ठाकुरगंज में 2 बूथ में अधिष्ठापित कैमरा(तीसरी आंख) से लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा नियंत्रण कक्ष द्वारा निगरानी की जाएगी।गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रहेगी।


किशनगंज नगर निकाय के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में श्री मनन राम, उप विकास आयुक्त तथा जोनल मजिस्ट्रेट श्री साकेत सुमन सौरव,अपर अनुमंडलाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए है।इसी प्रकार बहादुरगंज नगर निकाय के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में श्री मंजूर आलम वरीय उप समाहर्त्ता तथा जोनल मजिस्ट्रेट श्री रवि शंकर तिवारी,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को प्रतिनियुक्त किए गए है तथा ठाकुरगंज नगर निकाय के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में श्री अनुज कुमार,अपर समाहर्त्ता तथा जोनल मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमार पांडे ,जिला योजना पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है।

प्रातः काल से ही नगर निकाय की गतिविधियों का अनुश्रवण संबंधी मुख्यालय में उपस्थित रहकर करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के किए जिलांतर्गत 8 गश्ती दल दंडाधिकारी समेत 24 दंडाधिकारी /पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही बाजार समिति में ईवीएम रिसीविंग काउंटर सक्रिय हो जायेंगे। पीसीसीपी के माध्यम से प्राप्त ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में और अप्रयुक्त /अनयूज्ड ईवीएम प्रखंड मुख्यालय में जमा होंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई