
किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल से तस्करी कर लाये जा रहे शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बीआर 37 डी 4216 नंबर की पैशन प्रो बाइक से पानी की बोतल में भरी आधा लीटर विदेशी शराब बरामद होते ही चाकुलिया निवासी उमाशंकर दास को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि टीम को चकमा देने के लिए पैदल चेकपोस्ट पार कर रहे औरैया यूपी निवासी ताज मोहम्मद और बृजेंद्र कुमार के पास से एक एक शराब की बोतल बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं दोबारा शराब पीने के आरोप में शहर के नेमीचंद रोड निवासी विकास अरूकिया को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



























