किशनगंज :एसएसबी कंचनबाड़ी के जवानों ने तस्करी का मवेशी किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा


12 वीं वाहिनी एसएसबी कंचनबारी के जवानों ने गुरुवार की सुबह तस्करी के दो मवेशी को जब्त किया है। वही तस्कर मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा के 146 समीप जवानों ने आहट सुन कारवाई कर नेपाल से लाये जा रहे 2 मवेशियों को जब्त किया।

इस दौरान तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भागने में सफल हो गया। मौके से जवानों ने दो मवेशी (गाय) को बरामद करते हुए जब्ती की प्रकिया कर तत्काल कैम्प में रखी है।

किशनगंज :एसएसबी कंचनबाड़ी के जवानों ने तस्करी का मवेशी किया जप्त