
किशनगंज /प्रतिनिधि
प्लेस ऑफ सेफ्टी (सुरक्षित स्थान) में जीविकोपार्जन को ध्यान में रखकर बहु- उपयोगी प्रशिक्षण शिविर विधिवत उद्धाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने कही । उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षण उपरांत इन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत जैसे ही किशोर यहां से बाहर निकलेंगे उन्हें रोजगार के साथ-साथ समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का मौका मिलेगा जिससे किशोर विधि विरुद्ध गतिविधि दूर रहकर आदर्श नागरिक वन जीविकोपार्जन कर सकेंगे और अपने परिवार के सामाजिक आर्थिक और नैतिक स्वावलंबन का काम करेंगे ।
विशेष अतिथि श्रम अधीक्षक ने कहा कि विहान संस्था का यह प्रयास सराहनीय है इससे बच्चों को मुख्य धारा में जुड़ने में मदद मिलेगी,उन्होंने आगे कहा कि यह काम सरकार का है और विधी सम्मत है जिसमे विहान सहयोग कर रही है ।
विदित हो कि उक्त प्रशिक्षण बच्चों पर काम करने वाली संस्था विहान के समन्वय तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से एकनोजोबल कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है ।
उक्त प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी,विशिष्ट अतिथि श्रम अधीक्षक वीरेंद्र कुमार महतो,बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वय रंजन कुमार,राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश कुमार ,विहान संस्था के रीजनल हेड अविक मित्रा, जिला समन्वयक रणधीर कुमार,विधिक सलाहकार पंकज कुमार झा,सामाजिक कार्यकर्ता नमिता सिन्हा सुरक्षित स्थान के अधिकारी प्रकास कुमार,नवनीत कुमार सहित सभी कर्मी तथा प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे उपस्थित थे ।मंच संचालन विहान के विधिक सलाहकार पंकज कुमार झा कर रहे थे ।