
किशनगंज /सागर चन्द्रा
सुखानी पुलिस ने वर्षों से फरार एक दागी वारंटी को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने तातपोआ गांव निवासी मो.आलम पिता मेहर अली को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। विगत कुछ वर्षों से वह शराब के अवैध धंधे में लिप्त हो गया था। उसके विरुद्ध सुखानी थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।






























