किशनगंज :बहादुरगंज के निजी क्लीनिक में बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

SHARE:

किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत चटर्जी

निजी क्लीनिक में ईलाज के दौरान बच्ची की मौत होने पर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्ना टोला सोन्था पंचायत प्रखंड कोचाधामन निवासी साहबूब आलम अपनी 7 साल की बेटी रिफत प्रवीण की तबियत खराब होने पर बहादुरगंज में निजी क्लीनिक चला रहे डॉ सोहैल अहमद खान के पास लाये।

लेकिन इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गई।बच्ची की मौत से नाराज परिजनों ने क्लीनिक में हो हंगामा किया जिसकी सूचना बहादुरगंज थाना को मिली।

सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना अध्यक्ष चित्तरंजन यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे व परिजनों से मिलकर मामला को समझा। वही घंटो चले हांगमे के बाद चिकित्सक और परिजनों के आपसी समझौते के पश्चात परिजन शव को लेकर घर चले गए।हालाकि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी चिकित्सकों की लापरवाही से कई मौते जिले में हो चुकी है ।लेकिन परिजनों द्वारा मामला दर्ज नही करवाया जाता इसलिए पुलिस प्रशासन भी कारवाई नही कर पाती है।

सबसे ज्यादा पड़ गई