एलआईसी ना केवल व्यवसाय है बल्की सच्ची समाज सेवा भी है: सुरेन्द्र कुमार

किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को भारतीय जीवन बीमा निगम किशनगंज ब्रांच में डीओ सुरेन्द्र कुमार पासवान की टीम यूनिट कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें एलआईसी के ब्रांच मैनेजर मनिष चंद्र झा, एबीएम एजाज अहमद एंव डीओ सुरेन्द्र कुमार पासवान ने मुख्य वक्ता के तौर पर अभिकर्ताओं को संबोधित किया और हर व्यक्ति के जीवन में बीमा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डी ओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए बीमा अनिवार्य है ।
क्योंकि हर पॉलिसी में डबल एफ होता है पहला एफ फैमिली की सुरक्षा दूसरा एफ है फ्यूचर की सुरक्षा। श्री पासवान ने कहा कि एलआईसी ना केवल व्यवसाय है बल्की सच्ची समाज सेवा भी है ,उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी अभी तक बीमा नहीं कराया है वह अपने नजदीकी अभिकर्ता से सम्पर्क करें एंव जल्द बीमा कराकर अपने परिवार एंव अपने फ्यूचर को सुरक्षित करें। इस अवसर पर अभिकर्ता अली रजा, इफतखार आलम संजित पासवान, हरेन्द्र कूमार, सुरजन कूमार विश्वास शमसूद्दीन, नोनी प्रसाद सिंह इत्यादी अभिकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
