किशनगंज /प्रतिनिधि
आए दिन सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 का भय दिखाकर विभागों ,पदस्थापित कर्मचारियों ,विकास कार्य में लगे सवेदकको से अवैध वसूली का कारोबार फल-फूल रहा है ।उक्त बाते बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कही है।बीजेपी जिला अध्यक्ष ने डीएम और एसपी को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा की
यह एक सीमांत क्षेत्र है और कई नौजवान भ्रमित होकर शिकार बन रहे हैं गिरोह के द्वारा विभागों से आरटीआई देकर मध्यस्था करने के लिए अपने सूत्रों का प्रयोग करते हैं और विभिन्न प्रकारों से प्रताड़ित कर मोटी रकम वसूलने का कारोबार करते हैं यह सक्रिय गिरोह अपने सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा करते हैं कई स्थानों पर कार्यालय का संचालन करते हैं फर्जी संस्था बनाकर आरटीआई का प्रयोग करते हैं जिसके कई साक्ष्य उपलब्ध है।
दोहन करने के पश्चात अन्य कई माध्यमों से आगे अपील करने की मनसा बताते हैं जिससे पीड़ित शिकायत करने में परहेज करता है ऐसे कार्यकर्ता आरटीआई का प्रयोग जनहित में ना कर अपने को लाभ पहुंचाने में लगे हैं ।
उक्त विषय को लेकर सुशांत गोप जिला अध्यक्ष भाजपा ने जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को आवेदन एवं मांग पत्र सुपुर्द किया हैं और नामित कई लोगों की गतिविधियों की जांच करने की मांग की हैं ।
