
टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला पंचायत भवन में गुरुवार को एकदिवसीय जमीन लगान वसूली शिविर का आयोजन किया गया
जिसमे हलका र्कमचारी अंचलाधिकारी नजमुल हसन ने भाग लिया। वहीं शिविर में किसानों ने अपना-अपना लगान रसीद कटवाए और मौके पर कुछ किसानों ने जमीन जमाबंदी परिमार्जन एवं जमाबंदी हेतु आवेदन दिए।इस मौके पर सीओ अजय चौधरी ने बताया कि झाला पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जहां किसानों के लगान रसीद काटने के साथ जमांदी सुधार का कार्य किया जा रहा है। अंचलाधिकारी ने बताया कि इस तरह का शिविर प्रत्येक पंचायत में आयोजित किया जाएगा शिविर का आयोजन होने से किसान आसानी से अपना लगान जमा कर सकते है ।साथ हीं साथ जमाबंदी खुलवाने का भी कार्य होगा लगान वसुली शिविर से किसानों को काफी सोहलियत मिलेगी।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 188