किशनगंज :तामीर ए मस्जिद को लेकर आयोजित दो दिवसीय जलसा हुआ संपन्न

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मोहर मारी में आयोजित दो दिवसीय जलसा मंगलवार की देर रात संपन्न हो गया।तामीर ए मस्जिद को लेकर ग्रामीणों के द्वारा जलसा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बलिया के मौलाना गुलाम रसूल ने जलसा को संबोधित करते हुए इस्लाम के पांच स्तंभ पर फोकस किया।

उन्होंने कहा कि इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक स्तंभ नमाज है।और नमाज के लिए मस्जिद भी चाहिए। उन्होंने कहा कि मस्जिद बनाने से सिर्फ काम नहीं चलेगा बल्कि मस्जिद को आबाद रखना होगा इसके लिए सभी को नमाज का पाबंद होना होगा। आगे उन्होंने कहा कि नमाज मोमीन का मेराज है नमाज हर बूढ़े चीज और बुराई से रोकती है।

जलसा को मौलाना सोहेल अख्तर मिस्बाही ने संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम शांति का प्रतीक है। मौलाना सरफराज तहसीनी ने कहा कि इस्लाम हमें आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देता है। जमशेद साहिल और जफर कलीमी ने नाते रसूल गुनगुना करके लोगों को इश्क ए रसूल में झुमने‌ पर मजबूर कर दिया। जलसा को सफल बनाने में मुखिया शाहबाज आलम, पूर्व मुखिया शाहिद आलम,राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम ,मास्टर ताहिर आलम,अबू हैदर, शाहबाज आलम, फैयाज आलम, हसनैन आलम, एहतशाम अनवर, रियाज़ आलम, सरताज आलम, अंजार कैफी,नैय्यर आलम,फखरुद्दीन समेत कई ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया

सबसे ज्यादा पड़ गई