किशनगंज : पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।जिसके तहत शराब की बिक्री एवं सेवन दोनों को दंडनीय अपराध मानते हुए पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर क्षेत्र को पूर्ण रूपेण नशामुक्त करने के उद्देश्य से पौवाखाली थाने में कार्यरत पुलिस बल के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।

वहीं समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष पौवाखाली रंजन कुमार यादव एवम अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रसिया झील आदिवासी टोला में छापामारी अभियान चलाकर दस लीटर देशी शराब को मौके से बरामद करते हुए एक आरोपी सुकल हंसदा पिता बुध राय हांसदा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।


गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 59/22 को दर्ज कर आरोपी को मध निषेध एवम उत्पाद विभाग की सुसंगत धाराओं के तहत आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई